Sidebar Ads

Header Ads

Heart Broken shayri रात भर जागने का ये क्या राज है?

रात को चाँद से प्रश्न मैंने किया ,
रात भर जागने का ये क्या राज है ।।

Heart Broken shayri

चाँद कहने लगा ऐसी जिद न करो ,
राज जानोगे तो आँख भर जाएगी ,
रात भर साथ तो मेरा दे दोगे तुम ,
छोड़ोगे भोर की जब पहर आएगी ,

Heart Broken shayri

दर्द सुनने का न हौसला हो अगर ,
प्रश्न बदलो अभी तो ये आगाज है ।।
रात .......

Heart Broken shayri

मैंने वादा किया था किसी से कभी ,
बिन तुम्हारे कभी सो न पाउँगा मैं ,
मेरा जीवन तो बस अब तुम्हारा ही है ,
अब किसी और का हो न पाउँगा मैं ,

Heart Broken shayri

उसने तोड़े वचन ये है उसका जतन ,
मैं निभाऊंगा मेरा ये अंदाज है ।।
रात .....

Heart Broken shayri

इतना कह करके फिर चाँद रोया बहुत ,
बोलै साथी हैं हम दोनों जागेंगे अब ,
तुमने मेरी सुनी कुछ तो तुम भी कहो,
आने दुःख सुख को मिलकरके बाँटेंगे अब ,

Heart Broken shayri

चाँद के साथ तबसे मैं नित जागता ,
मत बताना कहीं ये मेरा राज है ।।
रात ....

Heart Broken shayri

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ