UPSC Pre 2021 GS Paper 1 solution
Ans. (a) इसकी प्रकृति द्विध्रुवीय है
( b ) यह ऊष्मा का सुचालक होता है
( c ) इसकी विशिष्ट ऊष्मा का मान उच्च होता है ।
( d ) यह हाइड्रोजन का एक ऑक्साइड है
2.सड़क प्रकाश व्यवस्था के संदर्भ में , सोडियम बत्तियाँ , एल ० ई ० डी ० बत्तियों से किस तरह भिन्न हैं ?
1.सोडियम बत्तियाँ प्रकाश को 360 डिग्री में उत्पन्न करती हैं , किन्तु एल ० ई ० डी ० बत्तियों में ऐसा नहीं होता है ।
2.सड़क की बत्तियों के रूप में , एल ० ई ० डी ० बत्तियों की तुलना में सोडियम बत्तियों की उपयोगिता अवधि अधिक होती है ।
3. सोडियम बत्ती के दृश्य प्रकाश का स्पेक्ट्रम लगभग एकवर्णी होता है , जबकि एल ० ई ० डी ० बत्तियाँ सड़क प्रकाश व्यवस्था में सार्थक वर्ण सुविधाएँ ( कलर अडवैटेज ) प्रदान करती हैं ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
( a ) केवल 3
( b ) केवल 2
Ans:- (c) केवल 1 और 3
( d ) 1 , 2 और 3
3. ACE2 ' पद का उल्लेख किस संदर्भ में किया जाता है ?
( a ) आनुवंशिक रूप से रूपांतरित पादपों में पुर : स्थापित ( इंट्रोड्यूस्ड ) जीन
( b ) भारत के निजी उपग्रह संचालन प्रणाली का विकास
( c ) वन्य प्राणियों पर निगाह रखने के लिए रेडियो कॉलर
Ans:- ( d ) विषाणुजनित रोगों का प्रसार
4. बिस्फिनॉल A ( BPA ) , जो चिन्ता का कारण है , निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्लास्टिक के उत्पादन में एक संरचनात्मक / मुख्य घटक है ?
( a ) निम्न घनत्व वाले पॉलिएथिलीन
Ans:- ( b ) पॉलिकार्बोनेट
( c ) पॉलिएथिलीन टेरेफ्थेलेट
( d ) पॉलिविनाइल टेरेफ्थलेट
5. निम्नलिखित में से किसमें ' ट्राइक्लोसन ' के विद्यमान होने की सर्वाधिक संभावना है , जिसके लंबे समय तक उच्च स्तर के प्रभावन में रहने को हानिकारक माना जाता है ?
( a ) खाद्य परिरक्षक
( b ) फल पकाने वाले पदार्थ
( c ) पुनः प्रयुक्त प्लास्टिक के पात्र
Ans:- (d ) प्रसाधन सामग्री
6. खगोलीय दूरियाँ प्रकाश - वर्ष में मापे जाने का कारण निम्नलिखित में से कौन - सा है ?
( a ) तारकीय पिंडों के बीच की दूरियाँ परिवर्तित न होती हैं ।
( b ) तारकीय पिंडों का गुरुत्व परिवर्तित नहीं होता है ( c ) प्रकाश सदैव सीधी रेखा में यात्रा करता है ।
Ans:- ( d ) प्रकाश की गति ( स्पीड ) सदैव एकसमान है ।
0 टिप्पणियाँ