UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR
1. प्रिलिम्स क्वालीफाई करने के लिए आपको विस्तार पूर्वक गहन अध्ययन की जरुरत है .
UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR
2. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए आज के दौर में सबसे अच्छा साधन गूगल है , जिसके जरिये आप किसी भी विषय में जानकारी लेने के लिए कई तरह के एप डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकते हैं .
UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR
3. इस परीक्षा के लिए खुद से की गई पढ़ाई ( self - study ) काफी महत्वपूर्ण है .
UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR
4. अपने कुछ दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करें , जिसमें एक दूसरे के द्वारा पढ़े गए टॉपिक को हर तरीके से समझने की कोशिश करें .
5. अपने सोर्स सीमित रखें , लेकिन उसे ही बारीकी से पढ़ें .
UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR
6. हर रोज 8-10 घंटे जरूर पढ़ने की आदत बनायें , क्योंकि रोज पढ़ना ही इस परीक्षा में सफलता का मूल मंत्र है .
UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR
7. उत्तर की क्वालिटी सुधारने के लिए लगातार अभ्यास करते रहें और चित्र के जरिये समझने की कोशिश करें .
8. हर रोज न्यूजपेपर जरूर पढ़ें और उससे तात्कालिक घटनाओं पर महत्वपूर्ण नोट्स भी बना सकते हैं .
9. सारे महत्वपूर्ण टॉपिक पर छोटे - छोटे नोट्स बनायें . परीक्षा के 15 दिन पहले नए टॉपिक को नहीं पढ़ें , पढ़े हुए टॉपिक और इन नोट्स को ही दुहराते रहें .
10. कम से कम 4-5 माक टेस्ट जरूर ज्वाइन करें . आप अपने घर पर ही इस परीक्षा के अनुरूप माहौल तैयार करके सीमित समय सीमा में प्रश्नों के उत्तर लिखने का अभ्यास कर सकते हैं .
( ये दस बातें शुभम कुमार की डीकेटी से बातचीत पर आधारित हैं)
0 टिप्पणियाँ