Sidebar Ads

Header Ads

UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR:- यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार की स्ट्रेटेजी से दस बड़ी बातें

 यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार की स्ट्रेटेजी से दस बड़ी बातें
UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR

 1. प्रिलिम्स क्वालीफाई करने के लिए आपको विस्तार पूर्वक गहन अध्ययन की जरुरत है . 

UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR

2. आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए आज के दौर में सबसे अच्छा साधन गूगल है , जिसके जरिये आप किसी भी विषय में जानकारी लेने के लिए कई तरह के एप डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकते हैं .

UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR

 3. इस परीक्षा के लिए खुद से की गई पढ़ाई ( self - study ) काफी महत्वपूर्ण है . 

UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR
4. अपने कुछ दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करें , जिसमें एक दूसरे के द्वारा पढ़े गए टॉपिक को हर तरीके से समझने की कोशिश करें . 


5. अपने सोर्स सीमित रखें , लेकिन उसे ही बारीकी से पढ़ें . 

UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR

6. हर रोज 8-10 घंटे जरूर पढ़ने की आदत बनायें , क्योंकि रोज पढ़ना ही इस परीक्षा में सफलता का मूल मंत्र है .

UPSC TOPPER SHUBHAM KUMAR

 7. उत्तर की क्वालिटी सुधारने के लिए लगातार अभ्यास करते रहें और चित्र के जरिये समझने की कोशिश करें . 


8. हर रोज न्यूजपेपर जरूर पढ़ें और उससे तात्कालिक घटनाओं पर महत्वपूर्ण नोट्स भी बना सकते हैं .


 9. सारे महत्वपूर्ण टॉपिक पर छोटे - छोटे नोट्स बनायें . परीक्षा के 15 दिन पहले नए टॉपिक को नहीं पढ़ें , पढ़े हुए टॉपिक और इन नोट्स को ही दुहराते रहें .


 10. कम से कम 4-5 माक टेस्ट जरूर ज्वाइन करें . आप अपने घर पर ही इस परीक्षा के अनुरूप माहौल तैयार करके सीमित समय सीमा में प्रश्नों के उत्तर लिखने का अभ्यास कर सकते हैं .


 ( ये दस बातें शुभम कुमार की डीकेटी से बातचीत पर आधारित हैं)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ