आज तो रंगों में सराबोर हो है ना?. . . लाल , गुलाबी , पीला . . . न जाने कितने रंगों में रंगे हो...
अच्छा सुनो ! इन सबके इतर एक _ _ _ और रंग है . . . रंगना चाहोगे खुद, को उस रंग में ? लेकिन एक शर्त है उस रंग में तन नहीं मन रंगता है ।
एक ऐसा भी रंग है और हां वो रंग है बड़ा पक्का एक बार चढ़ जाने के बाद उतरता नहीं है . . . #प्रेम रंग
मैंने तो रंग लिया है खुद को प्रेम रंग में तुम्हारे, प्रेम रंग की बौछारें तुम तक भी पहुंचे तो बताना
0 टिप्पणियाँ