झूठे इल्जामों की फिक्र न कीजिये
वक्त का ये ग्रहण चाँद पर भी लगा ।।
Broken Heart shayri
देखिये दीप को वो डरा कब, कहाँ
हर अँधेरे को उसने खतम कर दिया
देख कर रात काली न विचलित हुआ
या तो जीता या खुद को दफन कर दिया ।
Broken Heart Shayri
एक छोटी सी लौ पर लिए जिंदगी
वो अमावस के आदम से लड़ता रहा ।
झूठे इल्जाम ......
Broken Heart Shayri
जो अहिल्या को छलने चले थे कभी
क्या उन्हें तृप्ति जीवन में मिल पाई है
कितना पावन अहिल्या का जीवन रहा ,
राम ने जिसकी महिमा स्वयं गायी है ।।
Broken Heart Shayri
राम ने जब चरण छू के माता कहा
हर कथन जो था मिथ्या वो मिटने लगा ।।
झूठे इल्जाम...
Broken Heart Shayri
राज-नृत्यांगना आम्रपाली बनी
तो कहो उसने क्या कुछ गलत कर दिया
एक से एक साधक थे प्रेमी बनें
जब न पाया तो बदनाम नाहक किया
जब तथागत ने था उसको अंबा कहा
बौद्ध-भिक्षुक बनी शौर्य बढ़ने लगा ।।
Broken Heart Shayri
झूठे इल्जाम ....
0 टिप्पणियाँ