राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित प्रश्नोत्तरी:-
( 1 ) 1 अप्रैल , 1979
( 2 ) 27 सितम्बर , 2001
( 3 ) 1 अगस्त , 2000
( 4 ) 29 अक्टूबर , 1996 Ans ( 1 )
व्याख्या :-राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि . ( RTDC ) : पर्यटकों को आवास , भोजन एवं यातायात आदि सुविधाएँ देने के लिए इसकी स्थापना 1 अप्रैल , 1979 में की गयी । इसका मुख्यालय जयपुर में है ।
प्रश्न-2. ' राजस्थान पर्यटन विकास निगम ' ( RTDC ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है-
( 1 ) उदयपुर
( 2 ) जयपुर
( 3 ) जोधपुर
(4) अजमेर Ans . ( 2 )
प्रश्न-3. राजस्थान में कितने पर्यटन परिपथ हैं ?
( 1 ) 10
( 2 ) 8
( 3 ) 12
( 4 ) 7
Ans . ( 1 )
व्याख्या :-
राजस्थान को 4 पर्यटन संभाग ( जोधपुर , उदयपुर , अजेमर , कोटा ) तथा 7 पुरातात्विक पर्यटन सर्किट ( जयपुर , जोधपुर , कोटा , उदयपुर , बीकानेर , अजमेर एवं भरतपुर ) तथा 10 पर्यटन सर्किटों में बाँटा गया है । डिपार्टमेंट ऑफ टयरिज्म मिनिस्टी ऑफ इण्डिया ने राजस्थान को प्र पर्यटन सर्किटों में बांटा है- 1. ब्रज मेवात सर्किट - अलवर , भरतपुर , सवाई माधोपुर , टोंक 2. ढूंढाड़ सर्किट- जयपुर , आमेर , सांभर , आभानेरी ( दौसा ) 3. मेरवाड़ा मारवाड़ सर्किट- नागौर , मेड़ता , पुष्कर , अजमेर 4. हाड़ौती सर्किट कोटा , बूंदी , झालावाड़ , बारां 5. शेखावाटी सर्किट- सीकर , झुंझुनूं , चूरू 6. डेजर्ट सर्किट - बीकानेर , जैसलमेर , बाड़मेर , जोधपुर 7. मेवाड़ सर्किट - उदयपुर , भीलवाड़ा , नाथद्वारा , कुम्भलगढ़ ( राजसमंद ) , चित्तौड़गढ़ । 8. गौडवाड़ सर्किट - पाली , सिरोही , जालौर 9. वागड़ सर्किट डूंगरपुर , बाँसवाड़ा।
प्रश्न-4 पर्यटन की दृष्टि से ' स्वर्णिम त्रिभुज ' ( गोल्डन ट्रायंगल ) किसे कहा जाता है ?
( 1 ) जोधपुर - जैसलमेर - उदयपुर
( 2 ) जयपुर जोधपुर उदयपुर
( 3 ) जयपुर - आगरा - दिल्ली
( 4 ) जयपुर - आगरा - स.माधोपुर
Ans . ( 3 )
व्याख्या :-
स्वर्णिम त्रिकोण दिल्ली , आगरा , जयपुर का पर्यटन त्रिकोण।
प्रश्न-5. निम्न में से कौनसा नगरीय केन्द्र पर्यटन की दृष्टि से ' मरू - त्रिकोण ' से बाहर है ?
( 1 ) बीकानेर
( 2 ) जोधपुर
( 3 ) जैसलमेर
( 4 ) बाड़मेर
Ans . ( 4 )
व्याख्या :-
मरु त्रिकोण राज्य के पश्चिमी मरुस्थलीय जिलों जैसलमेर , जोधपुर एवं बीकानेर के पर्यटन स्थलों के विकास हेतु इन्हें मरु त्रिकोण के रूप में जापान की संस्था JBIC ( पूर्वनाम OECF ) की वित्तीय सहायता से विकसित किया जा रहा है ।
प्रश्न-6. राज्य में ' मरु त्रिकोण ' पर्यटक परिपथ में सम्मिलित जिले हैं ?
( 1 ) बाड़मेर , जोधपुर , जैसलमेर
( 2 ) जोधपुर , बीकानेर , नागौर
( 3 ) जोधपुर , जैसलमेर , बीकानेर
( 4 ) बाड़मेर , जोधपुर , जालोर
Ans . ( 3 )
राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संबंधित प्रश्नोत्तरी
0 टिप्पणियाँ