राजस्थान के जिलेवार पर्यटन स्थल
( सुनहरे द्वीपों का शहर )
माहीबांध :-
माही नदी पर बांसवाड़ा से 18 किमी की दूरी पर संभाग का यह सबसे बड़ा बाँध है , जिसमें 16 गेट हैं तथा बांध की कुल लम्बाई 3.10 किमी है । वर्षाकाल में जब यह पूर्ण भर जाता है तब सभी गेट खोलने पर जो दृश्य उत्पन्न होता है उसका नजारा अनुपम और मनोहारी होता है । इसे देखने को पूरे वर्ष सैलानी इंतजार करते हैं । यहाँ वॉटर स्पोर्ट्स की असीम संभावना है ।
राजस्थान के जिलेवार पर्यटन स्थल
त्रिपुरा सुन्दरी :-
बांसवाड़ा डूंगरपुर मार्ग पर 19 किमी दूरी पर तलवाडा ग्राम के समीप उमराई गांव में स्थित माँ त्रिपुरा सुन्दरी का प्राचीन मन्दिर है । मंदिर के उत्तरी भाग में सम्राट कनिष्क के समय का एक शिवलिंग होने से कहा जाता है कि यह स्थान कनिष्क के पूर्वकाल से ही प्रतिष्ठित है । काले पाषाण की सिंह पर सवार 18 भुजाओं वाली दिव्य आयुष विशाल प्रतिमा है , जो शक्ति पीठ के रूप में जानी जाती है । स्थानीय लोग इसे ' तरतई माता , त्रिपुरा महालक्ष्मी के नाम से पुकारते हैं । मंदिर के समीप शिलालेख विक्रम संवत 1540 का लगा हुआ है । देश - विदेश में प्रसिद्ध शक्ति पीठ माँ त्रिपुरा सुन्दरी आस्था का प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल है । चैत्र एवं अश्विन नवरात्रि में हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामना हेतु यहाँ आते हैं।
राजस्थान के जिलेवार पर्यटन स्थल
मानगढ़ धाम:-
राजस्थान के जलियांवाला बाग के नाम से प्रसिद्ध मानगढ़ धाम बांसवाड़ा से 85 किमी की दूरी पर आनंदपुरी के समीप राजस्थान गुजरात सीमा की पहाड़ी पर स्थित है । यह स्थान आदिवासी अंचल में स्वाधीनता आन्दोलन के अग्रज माने जाने वाले महान संत गोविन्द गुरु की कर्मस्थली माना जाता है । ऐतिहासिक मान्यतानुसार इसी स्थान पर गोविन्द गुरू के नेतृत्व में मानगढ़ की पहाड़ी पर सभा के आयोजन के दौरान अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता की मांग कर रहे , 1500 राष्ट्रभक्त आदिवासियों पर अंग्रेजों ने निर्ममता पूर्वक गोलियां चलाकर उनकी नृशंष हत्या कर दी थी । मानगढ़ धाम पर प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें राजस्थान , गुजरात एवं मध्यप्रदेश से हजारों श्रद्धालु आते हैं । वर्तमान में इसे राष्ट्रीय शहीद स्मारक के रूप में विकसित किया जा रहा है ।
राजस्थान के जिलेवार पर्यटन स्थल
अब्दुल्ला पीर :-
यह बोहरा मुस्लिम संत अब्दुल रसूल की लोकप्रिय मज़ार है । शहर के दक्षिणी भाग में स्थित इस दरगाह को अब्दुल्ला पीर के नाम से जाना जाता है । हर वर्ष बड़ी संख्या में विशेषतः बोहरा समुदाय के लोग दरगाह के उर्स में शामिल होने आते हैं ।
0 टिप्पणियाँ