Sidebar Ads

Header Ads

RSMSSB ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा -2021 Admit Card Download

RSMSSB ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा -2021 Admit Card Download



राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर , 
जयपुर -302018



दूरभाष नं . 0141-2722520 क्रमांक : प .8 ( 67 ) RSSB / प.आ. / ग्रा . वि . अ . सी.भ.प. / 2021 / 1219 विज्ञप्ति क्र.सं. 1 2 4 1 . 
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर के विज्ञापन संख्या 04/2021 क्रमांक 986 दिनांक : 06.09.2021 के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा -2021 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे , तथा संशोधित विज्ञप्ति क्रमांक 1309 दिनांक 28.10.2021 को जारी की गई थी ।

 ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती ( प्रा . ) परीक्षा -2021 के आयोजन की तिथि 27.12.2021 एवं 28.12.2021 नियत कर दिनांक 28.09.2021 को प्रेस नोट एवं 01.12.2021 को परीक्षा कार्यक्रम उल्लेखित कर विज्ञप्ति जारी गई ।

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड , जयपुर द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती ( प्रा ) परीक्षा -2021 का आयोजन निम्न तालिका में अंकित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के जिला मुख्यालयों पर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा :

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा -2021 Admit Card Download



 अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय के 1½ घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देखें ..ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें । 
परीक्षा प्रारम्भ के नियत समय के पश्चात् किसी परीक्षार्थी कोरोना ( कोविड -19 ) वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों की आवश्यक रूप से पालना करें । 

RSMSSB ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा -2021 Admit Card Download

RSMSSB ग्राम विकास अधिकारी एडमिट कार्ड Download करने के लिए यहां click करें

 दिनांक चरण परीक्षा आयोजन का समय 27.12.2021 ( सोमवार ) प्रथम चरण 02.00 Hrs ( 10.00am to 12.00 Noon ) 

 27.12.2021 ( सोमवार ) द्वितीय चरण 02.00 Hrs ( 02.30Pm to 04.30Pm )

28.12.2021 ( मंगलवार )  तृतीय चरण 02.00 Hrs ( 10.00am to 12.00 Noon )

28.12.2021 ( मंगलवार ) चतुर्थ चरण 02.00 Hrs ( 02.30Pm to 04.30Pm )



   अतः उक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों को निम्नानुसार सूचित किया जाता है कि : आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं ।

 दिनांक 27.12.2021 ( सोमवार ) एवं 28.12.2021 ( मंगलवार ) को आयोजित होने वाली " ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती ( प्रा . ) परीक्षा -2021 " के अभ्यर्थी " प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र " बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से दिनांक : 19.12.2021 से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे । 

परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं । 
परीक्षा में नकल कराने के नाम ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आयें । 
अभ्यर्थी किसी भी प्रकार से नकल करने का प्रयास न करें । 

RAMSSB ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा -2021 Admit Card Download


नकल करने के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ आपकी परीक्षा निरस्त होने एवं आगे आयोजित होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेने से रोक लगने से आपका कैरियर समाप्त हो सकता है ।
 रेल / बस की छत या पायदान पर बैठकर खड़े होकर यात्रा नहीं करें ।
 परीक्षा दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है ।
 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगा कर आना अनिवार्य है । बिना मास्क के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा । 
परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर कोविड -19 के मध्यनजर अभ्यर्थियों के हेण्ड सेनेटाइजर वॉश एवं तापमान माप की व्यवस्था की जा रही है , जिसमें अपेक्षित सहयोग करें । 
परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई - प्रवेश पत्र एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cms × 2.5cm साईज के नवीनतम एक रंगीन फोटो एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पेन साथ लेकर आयें । इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर कर नहीं आवै । 
परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा । 
इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें । 
ऐसे विशेष योग्यजन परीक्षार्थी जिन्हें बोर्ड के उक्त विज्ञापन के अनुसार परीक्षा के दौरान श्रुतलेखक देय है , वे सक्षम चिकित्सा अधिकारी के चिकित्सा प्रमाण - पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक को परीक्षा दिवस से तीन दिन पूर्व अवश्य प्रस्तुत कर देवें अन्यथा श्रुतलेखक की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सम्भव नहीं होगा । 

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है तथा कोरोना ( कोविड -19 ) के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को मास्क लगाकर आना भी अनिवार्य है ।
 ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जारी विस्तृत अवश्य देखें ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा । 


RSMSSB ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा -2021 Admit Card Download


परीक्षा आयोजन के बाद यथा समय बोर्ड द्वारा मास्टर प्रश्न पत्र एवं उसकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी । 
परीक्षार्थियों से उत्तर कुंजी अपलोड होने के बाद 72 घण्टे की अवधि में प्रश्न पत्र / उत्तर कुंजी पर आपत्तियां आमन्त्रित की जायेंगी ।
 प्रत्येक आपत्ति के लिए परीक्षार्थी को निर्धारित शुल्क रू . 100 / - ( रु . एक सौ मात्र निर्धारित प्रक्रिया से जमा कराना होगा अन्यथा आपत्ति रजिस्टर नहीं होगी ।
 परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में किसी कठिनाई की स्थिति में परीक्षार्थी द्वारा उस केन्द्र के जिले से सम्बन्धित परीक्षा समन्वयक एवं जिला नियन्त्रण कक्ष , जिनके दूरभाष नम्बर बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे , से सम्पर्क किया जा सकता है । 
परीक्षा के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें । 
बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाइट 
www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जाये । 
नवीनतम एवं अद्यतन सूचनाओं की जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in 
का नियमित रूप से अवलोकन करें ।

RSMSSB ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा -2021 Admit Card Download

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ