Sidebar Ads

Header Ads

राजस्थान की आर्थिक समीक्षा 2020-2021।राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan

राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan

राजस्थान की आर्थिक समीक्षा 2020-21

 वृहत् आर्थिक प्रवृत्तियों का परिदृश्य :-

● वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार ₹ 9 58 लाख करोड़ रहने का अनुमान है । वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रचलित मूल्यों पर राज्य का सकल घरेलू उत्पाद देश के सकल घरेलू उत्पाद का 4.92 प्रतिशत है । 

● ● प्रचलित कीमतों पर वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये कृषि क्षेत्र , उद्योग क्षेत्र एवं सेवा क्षेत्र का क्षेत्रीय योगदान क्रमश : 29.77 प्रतिशत , 24.80 प्रतिशत एवं 45.43 प्रतिशत होने की संभावना है ।

 वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रचलित कीमतों पर सकल स्थायी पूंजी निर्माण , सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 27.20 प्रतिशत है । प्रचलित कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2020-21 में ₹ 9.58 लाख करोड़ अनुमानित है , जो कि वर्ष 2019-20 में ₹ 9 . 99 लाख करोड़ था । वर्ष 2020-21 में इसमें 4.11 प्रतिशत की गिरावट हुई है ।

 • • वित्तीय वर्ष 2020-21 में वास्तविक / स्थिर ( 2011-12 ) कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद ₹ 6.43 लाख करोड़ होने का अनुमान है , जो कि वर्ष 2019-20 में ₹ 6.89 लाख करोड़ था । वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह 6.61 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है । 
● प्रचलित कीमतों पर शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2020-21 में ₹ 8.63 लाख करोड़ रहने का अनुमान है , जो वर्ष 2019-20 में ₹ 8.99 लाख करोड़ था । वित्तीय वर्ष 2020-21 में इसमें 4.06 प्रतिशत की गिरावट हुई है । 

वास्तविक सकल राज्य मूल्यवर्द्धन स्थिर ( 2011-12 ) बुनियादी मूल्यों पर वर्ष 2019-20 में ₹ 6.40 लाख करोड़ की तुलना में वर्ष 2020-21 में ₹ 6.01 लाख करोड़ रहने का अनुमान है । वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह 6.11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई । 





वित्तीय वर्ष 2020-21 में वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में कृषि क्षेत्र में 3.45 प्रतिशत की वृद्धि , उद्योग क्षेत्र में 7.50 प्रतिशत की गिरावट तथा सेवा क्षेत्र में 10.95 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है । 

राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan

कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र 

• कृषि क्षेत्र , जिसमें फसल , पशुपालन , वानिकी तथा मत्स्य क्षेत्र सम्मिलित हैं , का सकल राज्य मूल्यवर्द्धन में वर्ष 2011-12 में योगदान 28.56 प्रतिशत था , जो बढ़कर वर्ष 2020-21 में 29.45 प्रतिशत रहने का अनुमान है । वर्ष 2020-21 में इस क्षेत्र का सकल राज्य मूल्य वर्द्धन ₹ 1,76,884 करोड़ अनुमानित किया गया है जो गत वर्ष से 3.45 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है ।

 वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये प्रारंभिक पूर्वानुमान के अनुसार , राज्य में कुल खाद्यान्न उत्पादन 271.33 लाख टन होने का अनुमान है , जो कि वर्ष 2019-20 के 265.81 लाख टन के उत्पादन की तुलना में 2.08 प्रतिशत अधिक है ।


राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan


औद्योगिक क्षेत्र 

• औद्योगिक क्षेत्र में खनन , विनिर्माण विद्युत , गैस , जलापूर्ति एवं उपयोगी सेवाएँ तथा निर्माण क्षेत्र सम्मिलित हैं , का सकल राज्य मूल्यवर्द्धन में वर्ष 2011-12 में योगदान 32.69 प्रतिशत था जो घटकर वर्ष 2020-21 में 28.15 प्रतिशत होने की संभावना है । वर्ष 2020-21 में इस क्षेत्र का सकल राज्य मूल्यवर्द्धन ₹ 169028 करोड़ अनुमानित किया गया है , जो गत वर्ष से 7.50 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है ।

 • राजस्थान राज्य देश के कच्चे तेल उत्पादन में लगभग 22-23 प्रतिशत योगदान के साथ दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है । 

राज्य के सकल राज्य मूल्यसंवर्द्धन ( जीएसवीए ) में उद्योग क्षेत्र का क्षेत्रीय योगदान वर्ष 2020-21 में प्रचलित कीमतों पर 24.80 प्रतिशत है । प्रचलित कीमतों पर जीएसवीए में विनिर्माण और खनन क्षेत्र का योगदान वर्ष 2020-21 में क्रमश : 9.31 प्रतिशत और 4.15 प्रतिशत है । 

● राजस्थान में विनिर्माण क्षेत्र का प्रचलित मूल्यों पर सकल राज्य मूल्यवर्द्धन वर्ष 2020-21 में लगभग ₹ 83,766 करोड़ है जिसका राज्य के कुल जीएसवीए में 9.31 प्रतिशत का योगदान है । इस क्षेत्र में स्थिर ( 2011-12 ) कीमतों पर वर्ष 2019-20 की तुलना में वर्ष 2020-21 में 8.01 प्रतिशत की कमी का अनुमान है। 

राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan

सेवा क्षेत्र 

• सेवा क्षेत्र में रेलवे , अन्य यातायात , भंडारण , संचार , ट्रेड , होटल एवं रेस्टोरेंट , स्थावर संपदा , गृह स्वामित्व , लोक प्रशासन , वित्तीय तथा अन्य सेवाओं का सकल राज्य मूल्यवर्द्धन में वर्ष 2011-12 में योगदान 38.75 प्रतिशत था , जो बढ़कर वर्ष 2020-21 में 42.40 प्रतिशत होने की संभावना है । 

• वर्ष 2020-21 में इस क्षेत्र का सकल राज्य मूल्यवर्द्धन ₹ 2,54,615 करोड़ अनुमानित किया गया है जो वर्ष 2019-20 से 10.95 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है ।

राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan


 खान एवं खनिज 
• राजस्थान का हर पहलू भू - संपदा के दृष्टिकोण से अद्वितीय है देश में खनिजों की उपलब्धता और विविधता के मामले में राजस्थान समृद्ध राज्य है । यहाँ विभिन्न प्रकार के 81 खनिजों के भंडार हैं इनमें से वर्तमान में 57 खनिजों का उत्खनन किया जा रहा है ।

 • राजस्थान सीसा एवं जस्ता अयस्क , सेलेनाइट और वॉलेस्टोनाइट का एकमात्र उत्पादक राज्य है । देश में चाँदी केल्साइट और जिप्सम का लगभग पूरा उत्पादन राजस्थान में होता है । राजस्थान देश में बॉल क्ले , फास्टफोराइट , ओकर , स्टीएटाइट , फेल्सफार एवं फायर क्ले का भी प्रमुख उत्पादक है ।


राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan

तेल एवं गैस 

• राजस्थान भारत में कच्चे तेल का महत्त्वपूर्ण उत्पादक राज्य है भारत के कच्चे तेल के कुल उत्पादन में राज्य का योगदान लगभग 22-23 प्रतिशत ( 7 मिलियन मिट्रिक टन प्रति वर्ष ) है और बॉम्बे हाई जो कि लगभग 40 प्रतिशत योगदान देता है , के बाद दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है ।

 • पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा तेल और गैस अन्वेषण हेतु नवीन हाइड्रोकार्बन अन्वेषण एवं लाईसेंसिंग नीति ( ओ.ए.एल. ) चतुर्थ के अंतर्गत ( बीकानेर - नागौर बेसिन ) में एक नवीन ब्लॉम 2 जनवरी , 2020 को आवंटित किया गया और राज्य सरकार द्वारा 13 जुलाई , 2020 को पेट्रोलियम अन्वेषण लाइसेंस ( PEL ) जारी किया गया है।

राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan


 श्रम एवं रोजगार 

● राज्य सरकार द्वारा 19 अगस्त , 2020 को अधिसूचना जारी कर । मई , 2019 से न्यूनतम मजदूरी की दरों में अभिवृद्धि कर अकुशल , अर्द्धकुशल , कुशल एवं उच्च कुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी क्रमश : ₹ 225 ₹ 237 ₹ 249 व ₹ 299 प्रतिदिन कर दी गई है।

 ऊर्जा
 • राजस्थान में ऊर्जा उत्पादन स्रोतों के अंतर्गत परंपरागत स्रोत जैसे कोयला , लिग्नाइट , प्राकृतिक गैस , तेल , पनबिजली एवं परमाणु ऊर्जा के साथ - साथ वृहद् गैर - परंपरागत स्रोत जैसे- पवन , सौर तथा बायोमास अपशिष्ट सम्मिलित हैं । 

● राज्य में मार्च , 2020 तक ऊर्जा की अधिष्ठापित क्षमता 21,176 मेगावाट थी । वर्ष 2020-21 में दिसंबर , 2020 तक 660 मेगावाट की और वृद्धि हुई है ।


राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan

सड़क एवं परिवहन


● राज्य में वर्ष 1949 में सड़कों की लंबाई सिर्फ 13553 किलोमीटर थी जो मार्च 2020 तक बढ़कर 2,69,028-16 किलोमीटर हो गई । है । मार्च 2020 तक राज्य में प्रति 100 वर्ग किलोमीटर पर सड़कों का घनत्व 78.61 किलोमीटर है , जबकि राष्ट्रीय स्तर पर सड़क घनत्व 152.04 किमी है । 

 ● वर्ष 2019-20 की बजट घोषणा के अनुसार आगामी 5 वर्षों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में बॉल टू वॉल विकास पथ का निर्माण किया जाना है ।


राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan

 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण 

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का नवीन चरण दिनांक 30 जनवरी , 2021 से प्रारंभ किया गया है । इसके लिये दिनांक 14 जनवरी , 2021 को दी न्यू इंडिया एश्योरेंस एजेंसी एवं राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मध्य अनुबंध किया गया है । इस योजना में लगभग ₹ 1,750 करोड़ का व्यय प्रतिवर्ष होगा , जिसका लगभग 79 प्रतिशत वित्तीय भार राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा । 

 राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सभी स्कूल जाने वाली कक्षा 6 से 12 तक की किशोरियों एवं स्कूल नहीं जाने वाली 10 से 19 वर्ष तक की किशोरियों को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिस उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ की गई है ।


राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2021। Economic Survey 2020-2021 of Rajsthan



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ