राजस्थान के प्रमुख युद्ध एवं तिथियां।हल्दीघाटी का युद्ध।Major battles of Rajasthan।
➡️ आबू का युद्ध 1178 ई. में मोहम्मद गौरी ( गजनी ) व मूलराज द्वितीय ( अन्हिलवाडा ) के मध्य लड़ा गया , जिसमें मूलराज विजयी हुआ ।
👉तुमूल का युद्ध कब और किसके मध्य लड़ा गया?- ➡️ तुमुल का युद्ध 1182 ई . में चन्देल शासक परमर्दिदेव के सेनानायक आल्हा व ऊदल व पृथ्वीराज चौहान तृतीय के मध्य लड़ा गया इस युद्ध में पृथ्वीराज विजयी हुआ। ( आल्हा व ऊदल मारे गए ) ।
👉 तराइन का प्रथम युद्ध कब और किस किस के मध्य लड़ा गया?
➡️ तराइन का प्रथम युद्ध 1191 ई. में लड़ा गया।
इस युद्ध में भटिण्डा पर गौरी का अधिकार हो गया।
चौहान सीमा का उल्लंघन - फलस्वरूप तराइन ( करनाल हरियाणा ) युद्ध- गौरी की पराजय ।
👉 तराइन का द्वितीय युद्ध कब एवं किसके मध्य लड़ा गया?
➡️1192 ई . मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज के मध्य- मोहम्मद गौरी विजयी ।
राजस्थान के प्रमुख युद्ध एवं तिथियां।हल्दीघाटी का युद्ध।Major battles of Rajasthan।
👉रणथम्भौर युद्ध- 1301 ई .
➡️ अलाउद्दीन द्वारा उलूग खाँ और नूसरत खां के नेतृत्व में रणथम्भौर अभियान , नूसरत खां मारा गया ।
➡️ हम्मीर व मुहम्मद शाह ( मंगोल ) के बीच , साका- 1301 राजस्थान का प्रथम साका । *
➡️ हम्मीर , मुहम्मद शाह मंगोल शहीद , रंगदेवी द्वारा जौहर ।
👉 चित्तौड़गढ़ युद्ध - 1303 ई .
➡️ अलाउद्दीन द्वारा आक्रमण रतनसिंह , गोरा , बादल वीरगति को प्राप्त ।
पद्मिनी द्वारा जौहर ।
➡️ इस युद्ध के पश्चात चित्तौड़ का नाम- खिज्र खां के नाम पर खिज्राबाद रखा गया ।
👉सिवाना युद्ध- 1308 ई .
➡️ सिवाना जालौर के अधिन था ।
➡️ शासक शीतलदेव / सातलादेव ।
➡️ कमालुद्दीन गुर्ग ( अलाउद्दीन का सेनापति ) व सातलदेव के मध्य युद्ध ।
➡️ राजपूत शासक भालवे द्वारा विश्वासघात ।
➡️ सिवाना का नाम ' खेराबाद'- साका सम्पन्न ( 1308 में )
👉जालौर युद्ध- 1311 ई .
➡️ कमालुद्दीन गुर्ग व कान्हणदेव के मध्य ।
➡️राव दहिया बीका द्वारा विश्वासघात
➡️जालोर का नाम जलालाबाद- साका सम्पन्न ( 1311 में )
👉 जैसलमेर युद्ध- 1316 ई .
➡️ अलाउद्दीन व रावल मूलराज के मध्य पत्नी रतनसी का जौहर , जैसलमेर का साका ।
👉सिंगोली का युद्ध- 1326 ई .
➡️राणा हम्मीर व मुहम्मद बीन तुगलक के मध्य हम्मीर विजय हुए ।
👉दाड़िमपुर का युद्ध- 1437 ई .
➡️ कुम्भा के पुत्र रामयल व ऊदा के मध्य , रायमल चित्तौड़ के शासक बने ।
ऊदा भागकर माण्डू चला गया , बिजली गिरने से मौत हो गई ।
राजस्थान के प्रमुख युद्ध एवं तिथियां।हल्दीघाटी का युद्ध।Major battles of Rajasthan।
👉खातौली का युद्ध ( कोटा ) - 1518 ई .
➡️ महाराणा सांगा व इब्राहीम लोदी के बीच । इसमें सांगा विजयी रहे । •
👉बाड़ी का युद्ध 1519 ई .
➡️ मियां हुसैनी फारमूली व मियां माखन ( इब्राहीम लोदी की सेना ) व महाराणा सांगा के मध्य महाराणा सांगा विजय ।
👉गागरोण युद्ध - 1519 ई .
➡️ महाराणा सांगा व महमूद खिलजी के मध्य महाराणा सांगा विजयी ।
👉 • ढोसी का युद्ध - 1526 ई .
➡️ बीकानेर के राव लूणकरण ने 1526 में नारनोल पर आक्रमण किया- अबीमीरा ( नारनोल ) व लूणकरण के मध्य अबीमीरा ( नारनोल ) विजय ।
👉 बयाना का युद्ध- फरवरी , 1527 ई .
➡️बाबर सेना व महाराणा सांगा के मध्य सांगा की विजय ।
👉खानवा का युद्ध कब और किस किसके मध्य लड़ा गया?
➡️ 17 मार्च 1527 बाबर व सांगा के मध्य ( हसन खां मेवाती - नागौर ) एवं महमूद लोदी ( इब्राहिम लोदी का भाई ) , बाबर की विजय- बाबर द्वारा जेहाद घोपित ।
👉सेवकी का युद्ध- 1529 ई .
➡️ राव गांगा ( जोधपुर ) व राव गांगा के चाचा शेखा व दौलत ( नागौर शासक ) के मध्य , राव गांगा विजयी ।
राजस्थान के प्रमुख युद्ध एवं तिथियां। हल्दीघाटी का युद्ध।Major battles of Rajasthan।
0 टिप्पणियाँ