एक दिन तुम्हे भी तलब होगी पाने की मुझे
एक दिन तुम्हे भी अफ़सोस होगा गवानें का मुझे
एक दिन तुम भी बेवफ़ा कहोगे जमाने मे मुझे
एक दिन तुम भी तड़पोगे गले लगाने को मुझे
एक दिन तुम भी मंगोगे अपनी दुआओ मे मुझे
एक दिन तुम भी रोवोगे बेतहाशा,भुलाने को मुझे
एक दिन.
0 टिप्पणियाँ